अमिताभ ने कोरोना की जंग में दिया डोनेशन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेशन दिया

मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेशन दिया है लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा करने से इंकार किया कि उनकी ओर से कितनी राशि का योगदान दिया गया है।
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार ने जंग छेड़ दी है। लॉकडाउन के अलावा अब सरकार ने लोगों से मदद की भी अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिए लोगों से आर्थिक मदद देने की अपील की है।
बॉलीवुड भी इस मामले में आगे आया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की मदद की है। इसके बाद से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज इस ओर अग्रसर हो रहे हैं।
T 3484 -एक ने दिया और कह दिया,कि दिया,
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2020
दूसरे ने दिया और कहा नहीं,कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! pic.twitter.com/0S8uRBOVIC
महानायक अमिताभ भी इस जंग में शामिल हो गये हैं हालांकि उन्होंने यह नही बताया है कि उन्होंने कितनी रकम दी है।
अमिताभ ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा,
“एक ने दिया और कह दिया, कि दिया,
दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन ,
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन ।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे, जानें , मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न !
( कमसुख़न : कम बोलने वाला ) अमिताभ”


