अपनी मां की पुण्यतिथि पर अमिताभ बच्चन ने लिखा भावुक पोस्ट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। 21 दिसंबर को अमिताभ की मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि थी। इस मौके पर उन्होंने मां के लिए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।
अमिताभ ने लिखा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत मां हमें छोड़कर चली गईं। सभी मां खूबसूरत होती हैं इसिलए वह मां होती हैं। मैं जल्दी काम करूंगा और जो तय कार्यक्रम हैं उन्हें पूरा करूंगा। वह होती तो यही चाहतीं कि जाओ और काम करो, मुझे दुख के साथ याद न करो लेकिन हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। हम सब भी यही मानते हैं। उनकी स्मृति, उनकी उपस्थिति और उनका आशीर्वाद हमारे साथ आज भी और कल भी रहेगा। ”
T 3759 - .. that special moment with Ma and younger brother when you got your first bush shirt .. 😁👊 pic.twitter.com/QUBP9x4RiO
अमिताभ इन दिनों टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन पिछली बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। अमिताभ की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मस्त्र, चेहरे, झुंड और मेडे जैसी फिल्में शामिल हैं।


