अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन पर भी घर पर नहीं बैठेंगे,करेंगे 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। दुनिया भर से उन्हें बधाईयां औऱ शुभकामनाएं मिल रही हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने सभी फैन्स को धन्यवाद किया है

सदी के महानायक औऱ बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। दुनिया भर से उन्हें बधाईयां औऱ शुभकामनाएं मिल रही हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने सभी फैन्स को धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हाथ जोड़ते हुए फोटो शेयर की है और साथ ही अलग-अलग भाषा में धन्यवाद कहा है। बिग बी ने इसके साथ लिखा, 'आपकी उदारता और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकता।' बता दें कि अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी किसी युवा के जोश से काम करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि वह केसीबी के सेट पर 12 घंटे काम करते हैं। केबीसी सेट से अपनी फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, काम पर हूं...केबीसी के सेट पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक। उसके बाद यहां रिकॉर्डिंग के लिए हूं। बिना मेहनत किए जीवन में कुछ नहीं मिलता। बाबूजी कहते थे, 'जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है'।
अमिताभ बच्चन को उनके प्रशंसकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। अजय देवगन, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा आदि कलाकारों के साथ आयुष्मान खुराना ने भी खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के ही अंदाज में शुद्ध हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बी की तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर उनकी हालिया फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की है। आयुष्मान ने इसके साथ लिखा है, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अमित जी। बचपन से आपके साथ काम करने का एक सपना था, वह पूरा हुआ तो मानो जीवन धन्य हो गया। आपने जितना इस इंडस्ट्री के लिए किया है वह अतुल्य है। हम सब आजीवन आपके आभारी रहेंगे।
T 3687 - .. your generosity and love be the greatest gift for me for the 11th .. I cannot possibly ask for more ..🙏 pic.twitter.com/Val1wZCMNh


