Begin typing your search above and press return to search.
अपनी अगली फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने दिया लुक टेस्ट
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने मनोरंजक बताया है

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने मनोरंजक बताया है। अमिताभ ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे के 12 विभिन्न भावों के साथ ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीरें जारी कीं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, "अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहा हूं और लुक टेस्ट दे रहा हूं। इस फिल्म में कई सारे लुक होंगे, जिसमें धुंआधार कॉमेडी होगी, और यह संगीत से भरी होगी।"
T 2584 - Sometimes its just so good to freak out .. !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 6, 2018
चश्मा उतारो
भौहें सुकेड़ो
अलग अलग दिशा में नज़रें घुमाओ ;
एक नहीं दो नहीं बहुतेरे करिए
ना जाने कौन बन जाए, किस किस के ज़रिए ~ab
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 pic.twitter.com/oIt3hLID7Z
फिल्म के विवरण का खुलासा नहीं हुआ है।
अमिताभ इन दिनों '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
Next Story


