अमिताभ ने मेलबर्न टेस्ट मैच की जीत को सराहा
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत की सराहना की

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत की सराहना की है। मेलबर्न में रविवार को भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम द्वारा मैदान पर मनाए जा रहे जीत के जश्न की एक फोटो साझा कर कहा, "भारत की जीत। बेहद खूब भारतीय टीम।"
इस पोस्ट में अमिताभ ने हिंदी में विराट कोहली, जसप्रीक बुमराह और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक कवीता भी लिखी है।
T 3043 -YEEAAHH !! INDIA WINS !! 👍 Team India, Virat and Bumrah .. #chodhnamat ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2018
Stump mike पे Paine ने कोशिश करी अनेक ,
किस्सी तरह भी Rishabh Pant दें अपना wicket फेंक
'Baby sitting' का, निमंत्रण पत्र, दिया उन्होंने ने उनको
'Temporary कप्तान' का पलट जवाब भारी पड़ गया उनको pic.twitter.com/aBd1DhIRsX
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत से भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
यह पहली बार हुअ है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से मशहूर इस सीरीज में भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की है।
अभिनेत्री अनुष्का और कप्तान कोहली की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में भारतीय टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की।
इसके साथ ही अनुष्का ने मैच की एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया।


