गुजरात के दो दिन के दौरे पर जायेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर जायेंगे जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर जायेंगे जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री शाह शनिवार सुबह श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन तथा पूजन करेंगे। बाद में वह राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगे तथा प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत करेंगे।
शाह बाद में ‘सहकार से समृद्धि' सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी संबोधित करेंगे साथ ही वह इफ्को कलोल इकाई में विश्व के पहले 'नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र' का लोकार्पण भी करेंगे। शाम को वह गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भी जायेंगे।
रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री पंचामृत डेयरी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीडीसी बैंक के मुख्यालय के नये भवन का उद्घाटन एवं मोबाइल एटीएम वैन का शुभारम्भ , ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन , विभिन्न राज्यों में स्थित पंचमहल डेयरी के संयंत्र का वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा।
शाह दोपहर में गुजरात पुलिस के आवासीय और गैर-आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद वह
गांधीनगर लोकसभा के नारणपुरा में 632 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ओलंपिक स्तर के खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे।


