Begin typing your search above and press return to search.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली के पुलिस आयुक्त से करेंगे मुलाकात
दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त संजय अरोड़ा मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संसद में मुलाकात करेंगे। 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा को 31 जुलाई को प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किया गया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त संजय अरोड़ा मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संसद में मुलाकात करेंगे। 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा को 31 जुलाई को प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किया गया और उन्होंने एक दिन बाद 1 अगस्त को कार्यालय का कार्यभार संभाला।
पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की समृद्ध विरासत राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च नागरिक सेवाओं और बलिदानों के साथ चिह्न्ति है।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर इस भावना को आगे बढ़ाएंगे और पुलिसिंग में नए मानक स्थापित करेंगे।"
Next Story


