पश्चिम बंगाल में खुले आसमान के नीचे जनसभा करेंगे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल में खुले आसमान के नीचे जनसभा करेंगे

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल में खुले आसमान के नीचे जनसभा करेंगे।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेदिनीपुर जनसभा में पंडाल गिरने की घटना से सबक लेते हुए यह निर्णय लिया है।
आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने एस्पलेनेड क्षेत्र के मायो रोड स्थित श्री शाह के जनसभा स्थल का दौरा किया और डेकरेटर्स को सलाह दी कि जनसभा के लिए किसी तरह का पंडाल या शमियाना न लगाये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 जुलाई को मेदिनीपुर जनसभा में बारिश के बाद दो पंडाल भरभराकर गिरने की घटना में 90 लोग घायल हो गये थे। इस दुर्घटना से सबक लेते हुए श्री शाह की जनसभा खुले में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिवालय में गृह राज्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें जनसभा की तैयारियों से अवगत करायेगा और उनसे पीडब्ल्यूडी और पुलिस द्वारा तैयार किये गये मंच का भी निरीक्षण करने की अपील करेगा। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल को काफी महत्व दे रहा है।


