अमित शाह 4 मई को पहुंचेंगे भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य अमित शाह चार मई को भोपाल आ रहे हैं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य अमित शाह चार मई को भोपाल आ रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष के आगमन की व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की मौजूदगी में बैठक हुई। पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार, राकेश सिंह ने पार्टी अध्यक्ष के प्रवास को काफी अहम बताते हुए कहा, "यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि कार्यक्रम को ऐसी भव्यता प्रदान करें कि पूरे देश में प्रदेश के कार्यकर्ताओं का उदाहरण पेश किया जा सके।"
सुहास भगत ने व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


