18 सितम्बर को उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 सितम्बर को उदयपुर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 सितम्बर को उदयपुर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।
राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि यहां कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में उदयपुर, बांसवाडा,डूंगरपुर, चित्तौडगढ, प्रतापगढ एवं राजसमंद जिलो के 28 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि शाह के अनुसार बूथ इंचार्ज एवं शक्ति केन्द्र का कार्यकर्ता ही भाजपा का सबसे बडा नेता है, और इसी संदर्भ में यह संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं।
कटारिया ने बताया शाह इसके बाद फतह स्कूल परिसर में आयोजित जनजाति उप योजना क्षेत्र के 16 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ कार्यकर्ताओं का अलग से सम्मेलन को संबोधित करेंगें। इस दौरा शाह में उदयपुर में चातुर्मास कर रहे देवेन्द्र मुनि के भी दर्शन करेगें।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 20 सितम्बर को संभाग के दौरे पर आने पर पूछे गये सवाल पर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके 55 वर्ष के शासन काल में आदिवासियों को कुछ भी नहीं दिया है इसलिए उनका अभी प्रायश्चित करने का समय हैं। जनजाति वर्ग को अभी तक जो फायदा मिल रहा हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री भैैरोसिंह शेखावत की वजह से मिल रहा है जिन्होंने मेवाड आदिवासी बहुल क्षेत्रों को जनजाति उपयोजना का लाभ दिलाया था तथा श्रीमती वसुंधरा राजे ने इसको आगे बढाया।


