Top
Begin typing your search above and press return to search.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में इनकम टैक्स फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के नये गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात के पहले दौरे पर आज पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में इनकम टैक्स फ्लाईओवर का किया लोकार्पण
X

अहमदाबाद। मोदी सरकार की सत्ता में वापसी तथा पिछले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के नये गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात के पहले दौरे पर आज यहां पहुंचे।
वह इस दो दिवसीय दौरे के दौरान अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में इनकम टैक्स फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

भाजपा को 303 सीटें दिलाने वाली भव्य जीत के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे शाह का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने आगवानी की। इसके बाद वह अहमदाबाद के इन्कम टैक्स चौराहे के पास महत्वपूर्ण आश्रम रोड में अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से साढ़े 57 करोड़ रूपये की लागत से बनाये 805 मीटर लंबे और 18 मीटर चौड़े ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया।

इसके बाद उन्होंने अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र नाराणपुरा के दिनेश हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एक सामुदायिक कक्ष और पुस्तकालय तथा अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के पांच तलाटी (एक प्रकार के राजस्व कर्मी) कार्यालय का उद्घाटन किया। इस भवन और लायब्रेरी का निर्माण लगभग साढ़े 18 करोड़ रूपये की लागत से महानगरपालिका ने ही किया है। इसमे कुल 1550 लोगों की क्षमता वाले तीन एयरकंडीशन्ड हॉल और 262 लोगों के बैठने की क्षमता वाली लायब्रेरी है।

शाह का गांधीनगर लोकसभा सीट, जहां से वह लगभग साढ़े पांच लाख मतों से जीते हैं, के तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कायकर्ता अहमदाबाद के जीएमडीसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान करेंगे।

अगले दिन यानी कल अहले सुबह वह अहमदाबाद के पुराने शहर के जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली 142 वीं रथयात्रा से पूर्व पिछले वर्षों की तरह सपरिवार मंगला आरती में भाग लेंगे।

वह आगामी पांच जुलाई को गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में अनौपचारिक बैठकें भी करेंगे। यह सीटें उनके तथा स्मृति ईरानी के लोकसभा में चुने जाने के बाद दिये गये इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it