अमित शाह दिल्ली के नेताओं से होंगे रूबरू
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शुक्रवार से अपने दो दिन का प्रवास शुरू करते हुए पहले दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में पार्टी के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शुक्रवार से अपने दो दिन का प्रवास शुरू करते हुए पहले दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में पार्टी के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं व दिल्ली के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रमुख मनोज तिवारी कहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न प्रांतों के प्रवास कर रहे हैं और इसी कड़ी में दो दिन दिल्ली के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि गैरभाजपाई सरकारें हठधर्मिता व व्यवस्थाओं के खिलाफ काम कर रही हैं इसीलिए केजरीवाल सरकार की हठधर्मिता के कारण नगर निगम व्यवस्था ठप्प होने की कगार पर है।
उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार ने सोमवार की दोपहर तक वार्ड नोटिफिकेशन संबंधी स्वीकृति नहीं दी तो दिल्ली भाजपा के निगम पार्षद एवं कार्यकर्ता इस मामले को जनता के बीच ले जायेंगे और केजरीवाल सरकार का पर्दाफाश करेंगे।
श्री तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जो सरकार बात-बात पर नगर निगम के कार्य की समीक्षा के लिये विधानसभा की बैठक बुला लेती है वह आज नगर निगम जोन कार्यालयों के पुनर्गठन पर जवाब देने से मुंह छुपा रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हारी आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता से बदला लेने को आमादा है और इसी उद्देश्य से लोकमत से चुने नगर निगमों के भाजपा प्रशासन को काम नहीं करने देना चाहती और लगभग 45 दिन पहले तीनों नगर निगमों के प्रशासनों ने नये क्षेत्रीय कार्यक्षेत्रों जोन पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेज दिया था पर राजनीकि द्वेष से काम कर रही केजरीवाल सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन के कार्यालय ने गत एक माह से अधिक समय से यह फाइल दबी पड़ी है। साथ ही उन्होंने सेव बंगाल कार्यक्रम में ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की हठधर्मिता के कारण निगम पार्षदों को कोई फंड नहीं मिल रहा और नगर निगम का पूरा तंत्र ठप्प होने की कगार पर पहुंच रहा है।


