अमित शाह को कोलकाता अदालत का समन
कोलकाता की एक अदालत ने अमित शाह को ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी पर लगाये गये आरोपों का जवाब देने के लिए बुधवार को समन जारी किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी पर लगाये गये आरोपों का जवाब देने के लिए बुधवार को समन जारी किया।
श्री शाह ने 11 अगस्त को शहर में आयोजित रैली में श्री बनर्जी पर आरोप लगाये थे। इस मामले के याचिकाकर्ता श्री बनर्जी ने श्री शाह को कानूनी नोटिस भेजकर अपने विरूद्ध अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया था।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (बंकशाल) के मजिस्ट्रेट ई लेपचा ने श्री शाह को अदालत में पेश होने और शहर में आयोजित रैली में लगाये गये आरोपों का जवाब देने का आदेश दिया है।
लोकसभा सांसद श्री बनर्जी के वकील संजय बसु ने कहा कि अपमानजनक बयान के लिए माफी मांगने को लेकर कानूनी नोटिस 13 अगस्त को यहां स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय में भेजा गया था। श्री बसु ने श्री शाह से श्री बनर्जी के खिलाफ दिए गए अपमानजनक और द्वेषपूर्ण बयान को वापस लेने के लिए नोटिस मिलने के 72 घंटों के अंदर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बिना शर्त माफी मांगने को भी कहा था।
श्री बसु ने श्री शाह को जारी नोटिस में कहा,“अपने भाषण के दौरान आपने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के भतीजे के विरूद्ध कई तुच्छ और छिपे हुई संदर्भाें के जरिए मेरे मुवक्किल के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाये थे। चूंकि यह अच्छी तरह से ज्ञात है कि मेरे मुवक्किल श्रीमती ममता बनर्जी के भतीजा हैं और राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल है, आपके भाषण की बातों से मेरे मुवक्किल के शुभचिंतक यह समझ गये कि आप उनका ही जिक्र कर रहे थे।”
श्री बसु ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ लगाये गये ‘झूठे आरोपों’ से उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।


