कश्मीर की धरती से अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास करने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे है

जम्मू कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास करने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे है । शिलन्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जम्मू कश्मीर को लेकर जमकर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बोला की जम्मू कश्मीर की प्रगति को तीन परिवारों के शासन ने पीछे छोड़ दिया है।
अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जम्मू के विकास को लेकर कहा की जम्मू कश्मीर का विकास 3 परिवारों की शासन की वजह से देश से पीछे रह गया है।
जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा की 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू के विकास को अन्य राज्यों के बराबर लाने का प्रयास किया है।
बता दे की, अमित शाह अगले तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर में रहेंगे जहां कई परियोनाओं की शुरुवात और शिलन्यास करेंगे। इस दौरान अमित शाह श्रीनगर राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। अमित शाह धारा 370 हटने के बाद तीसरी बार जम्मू पहुंचे है।


