पश्चिम बंगाल में ममता का किला भेदने आज उतरी भाजपा के स्टार प्रचारकों की टीम
पश्चिम बंगाल चुनावी रण के लिए तैयार है

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनावी रण के लिए तैयार है। विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले ही बंगाल में चुनावी रैलियां शुरु हो गईं थी और अब जब चुनाव पास आ गए हैं तब रैलियों का रेला लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी बिगुल फूंका था और अब गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में रैलियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी के किले को ढहाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जी जान लगा रही है।
आज मंगलवार को बंगाल में बीजेपी के नेता धुआंधार रैलियां करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। योगी आदित्यनाथ पुरुलिया, बांकुरा और मेदिनीपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। खास बात ये हैं कि आज ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ आमने-सामने हैं। जी हां ममता बनर्जी भी बांकुरा में रैली करेंगी तो वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ पुरुलिया में जनता को संबोधित कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ पुरुलिया में जनता को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं बस थोड़ी ही देर में ममता बनर्जी बांकुरा में पैदल ही रैली करने जा रही है।
चुनावों की घोषणा के बाद से योगी का ये दूसरा बंगाल दौरा है। इससे पहले भी सीएम योगी ने बंगाल में जय श्री राम का नारा दिया था और अब एक बार फिर से बंगाल में धार्मिक माहौल बनाने के लिए वह वहां पहुंचेंगे। इस महीने की शुरूआत में उन्होंने मालदा से चुनावी प्रचार शुरू किया था।
खास बात ये हैं कि राजनाथ सिंह. अमित शाह और सीएम योगी के अलवा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगत प्रकाश नड्डा भी बंगाल की ओर रुख करेंगे। जी हां जेपी नड्डा भी बंगाल में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमान संभालेंगे।
आपको बता दें कि अमित शाह ने कल यानि कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी हुंकार भरी थी। उनकी दो जगत रैलियां थी लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते वो एक ही रैली को संबोधित कर पाए जबकि एक जगह उन्होंने वर्चुअल रुप से संबोधित किया।
अब आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक ममता को शिकस्त देने के लिए जी जान लगाएंगे और जनता से नए वादे करेंगे ।


