अमित शाह की आज जगदलपुर और कोंडागांव में आमसभा, एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक 2500 जवान तैनात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 19 अक्टूबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और शाह जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे तथा नामांकन रैली में शामिल होंगे

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 19 अक्टूबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और शाह जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे तथा नामांकन रैली में शामिल होंगे। शाह की सुरक्षा में 2500 जवानों की तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 10.15 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे तथा लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा एवम नामांकन रैली में शामिल होंगे। तथा भोजन करने के बाद दोपहर 1.45 बजे बाय रोड मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर द्वारा कोंडागांव पहुंचेंगे।
दोपहर 2.20 बजे पुलिस मैदान कोंडागांव में आयोजित जनसभा तथा नामांकन पत्र दाखिल रैली में शामिल होकर वापस कोंडागांव पहुंचकर हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे।तथा शाम 4.05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से विशेष विमान द्वारा न्यू दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक करीब 25 सौ जवान तैनात हैं। साथ ही BDS (बम निरोधक दस्ता) की करीब 10 से ज्यादा टीमें भी हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले मार्ग पर लगातार सर्चिंग अभियान चलाया गया।


