अमित शाह ने आदिवासी परिवार के साथ किया भोजन
अमित शाह ने आज पार्टी के बूथ विस्तार कार्यक्रम के तहत अपने गृह राज्य गुजरात के एक छोटे से आदिवासी बहुल गांव देवालिया का दौरा किया तथा यहां के एक आदिवासी परिवार के साथ भोजन भी किया
देवालिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी के बूथ विस्तार कार्यक्रम के तहत अपने गृह राज्य गुजरात के एक छोटे से आदिवासी बहुल गांव देवालिया का दौरा किया तथा यहां के एक आदिवासी परिवार के साथ भोजन भी किया।
शाह काे आदिवासियों ने पारंपरिक तौर पर तीर-धनुष देकर उनका स्वागत किया।इस दौरान ढोल नगाडों की धुन पर नृत्य भी प्रस्तुत पेश किया गया।बाद में उन्होंने एक स्थानीय आदिवासी पोपटभाई राठवा के घर मकई की रोटी, भिंडी की सब्जी और लपसी (स्वागत और शुभ अवसर पर बनाया जाने वाले गुजराती पारंपरिक हलवा) जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आस्वादन भी किया।
इस मौके पर गुजरात के भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी तथा अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।उन्होंने भाजपा सरकार की लोकप्रिय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी बूथ स्तर तक ले जाकर पार्टी का और विस्तार करने संबंधी विस्तारक योजना की भी शुरूआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केवल पचास कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर तक के नेताओं के एक छोटे गांव में जुटने की बात केवल भाजपा जैसी पार्टी में ही संभव है जो कार्यकर्ताओं को संगठन की आत्मा तथा बूथ को संगठन का प्राण मानती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कामकाज से भारत का विदेशों में सम्मान बढा है।


