चार अक्टूबर को सीकर के दौरे पर अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार अक्टूबर को सीकर के दौरे पर रहेंगे

झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार अक्टूबर को सीकर के दौरे पर रहेंगे। वह यहां पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर द्वारा निकाली गई सैनिक सम्मान यात्रा का समापन करेंगे और पूर्व सैनिकों, सैनिक एवं शहीद परिवारों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
शाह के दौर की तैयारियों को लेकर आज यहां एक बैठक हुई। जिसमें श्री बाजौर, सांसद संतोष अहलावत सहित अन्य भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बाजौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, सैनिक और शहीद परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा उठाए गए कदमों पर आभार जताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी गई।
उल्लेखनीय है कि बाजौर द्वारा पिछले ।5 महीनों से प्रदेशभर में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जा रही थी और चार अक्टूबर को इसका समापन होगा।


