अमित शाह ने किया 250 के मारे जाने का दावा
पाकिस्तान पर हमले को लेकर राजनीति तेज, अमित शाह ने 250 के मारे जाने का दावा किया, विपक्ष ने सवाल उठाए

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद अब इस पर राजनीति तेज़ हो गई है। एक तरफ जहां सरकार हर मंच से वायुसेना की कार्रवाई को भु नाने में जुटी है।
तो वहीं विपक्ष इस हमले के सबूत मांग रहा है, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस हमले में कितने आतंकियों को नुकसान पहुंचा। इस पर अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा, कि हमले में 250 आतंकी मारे गए, जिस पर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर कई सवाल दागे हैं।
उल्लेखनीय है, कि पुलगामा पर हुए हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों को तहस नहस किया था।
भारतीय मीडिया में जहां तमाम बड़े दावे किए जा रहे थे, वही अंतरराष्ट्रीय मीडिया इन आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रहा है, विपक्ष इन्हीं खबरों को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। इसक जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा दावा कर आतंकियों की संख्या बताते हुए कहा कि केंद्र में पीएम मोदी की सरकार ने हमले के 13वें दिन कार्रवाई की और 250 से ज्यादा आतंकियों को हमेशा हमेशा के लिए सुला दिया गया। अमित शाह के इस दावे पर अब कांग्रेस ने एक बार फिर कई सवाल दागे हैं,
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जब वायुसेना के अधिकारियों ने किसी भी तरह के आंकड़े को बताने से इनकार किया था, तो फिर अमित शाह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं, क्या ये कार्रवाई को राजनीति से जोड़ना नहीं हुआ। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भी सरकार को घेरा है,
उन्होंने लिखा कि हम सरकार की कार्रवाई के दावे पर भरोसा करने को तैयार हैं, लेकिन पहले ये बताए कि इस हमले में 300 से 350 आतंकियों को ढेर किए जाने की पुष्टि किसने की? अगर सरकार चाहती है कि दुनिया पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में हुए वायुसेना की कार्रवाई पर भरोसा करे, तो सरकार को विपक्ष पर आरोप लगाने से बचना चाहिए।


