रोड शो से अमित शाह ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज शाम राजस्थान के गंगानगर में रोड शो करके पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज शाम राजस्थान के गंगानगर में रोड शो करके पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
करीब डेढ़ घंटा विलम्ब से आरम्भ हुए रोड शो में काफी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बे इस रोड शो के दौरान लोग सडक़ों के दोनों तरफ खड़े अमित शाह का अभिवादन स्वीकार करते रहे। अमित शाह दोनों तरफ लोगों पर फूल बरसाते रहे। साथ-साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने भी उन पर फूल बरसाये। उनके साथ रोड शो के लिये बनाये गये रथ पर राजस्थान भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल और गंगानगर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मौजूद रहे।
इससे पहले श्री शाह ने राजस्थान के चुनावी दौरे की शुरूआत कुचामन सिटी में जनसभा को सम्बोधित करने के साथ की। दोपहर को उन्होंने चूरू जिले के सुजानगढ़ में पार्टी रैली को सम्बोधित किया। तत्पश्चात् श्री शाह लगभग चार बजे हैलीकॉप्टर से गंगानगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में चुनावी स्थिति के बारे में चर्चा की। इसके बाद वह बीरबल चौक से उन्होंने रथ में बैठकर रोड शुरू किया। गया। बीरबल चौक से रविन्द्र पथ होते हुए स्वामी दयानन्द मार्ग, गुरू तेग बहादुर मार्ग से गोल बाजार के गाँधी चौक, अम्बेडकर चौक और फिर वापिस रविन्द्र पथ पर अमृत मिष्ठान्न चौक होते हुए सामने ही डी ब्लॉक में वकीलों वाली डिग्गी पर शो का समान हुआ। करीब एक घंटा चले इस रोड शो के दौरान जगह-जगह भाजपा नेताओं और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अमित शाह का स्वागत किया।


