Begin typing your search above and press return to search.
चेन्नई में अमित शाह ने किया भव्य रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां पार्टी के उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां पार्टी के उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया। अभिनेत्री से नेता बनी सुंदर हाल ही में भाजपा में शामिल हुई थी। वे यहां थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी डीएमके उम्मीदवार एन. एझीलान हैं।
LIVE: HM Shri @AmitShah's roadshow in Thousand Lights, Tamil Nadu. #WelcomeAmitShahJi https://t.co/R1hc5ixjVP
— BJP (@BJP4India) April 3, 2021
खुले वाहन पर खड़े शाह ने लोगों का अभिवादन किया और सुंदर और गठबंधन पार्टी के उम्मीदवारों के लिए उनका समर्थन मांगा।
6 अप्रैल को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त होगा।
Next Story


