अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई, बोले : टी20 वल्र्ड कप शुरू करना सही तरीका, दीपावली शुरू
टीम इंडिया ने टी20 वल्र्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर शानदार आगाज किया है

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने टी20 वल्र्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर शानदार आगाज किया है। पूरे देश के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को अपने अंदाज में बधाई दी है। हर कोई टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जीत की बधाई दे रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "टी20 वल्र्ड कप शुरू करने का सही तरीका, दीपावली शुरू। विराट कोहली की शानदार पारी। पूरी टीम को बधाई।"
गौरतलब है कि विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत आज रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मैच में 4 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने पिछले वल्र्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।


