13 अप्रैल को कानपुर आ सकते हैं अमित शाह
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की दस सीटों पर चुनावी रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष 13 अप्रैल को यहां संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं

कानपुर। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की दस सीटों पर चुनावी रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष 13 अप्रैल को यहां संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।
पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि चौथे चरण में होने वाले चुनाव के ब्योरे और समीकरण को परखने के लिये श्री शाह 13 अप्रैल को कानपुर-बुंदेलखण्ड क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते है। बैठक में मुख्य रुप से उम्मीदवारों के प्रचार और जीत की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की जायेगी। इसके साथ ही वह इन सीटों पर जीत का मंत्र भी देंगे।
भाजपा अध्यक्ष के संभावित दौरे के मद्देनजर सभी सीटों पर संगठन स्तर से उम्मीदवार का चुनावी रिपोर्ट कार्ड तैयार करना शुरु कर दिया गया है। चुनावी स्थिति को परखने आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कानपुर इकाई द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आगमन को देखते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने रविवार को 10 लोकसभा सीटों के संयोजक व प्रभारियों के साथ गोपनीय बैठक की।
उन्होंने कहा कि श्री शाह यहां पर चुनावी अंकगणित समझेंगे और उसी आधार पर विरोधियों को परास्त करने मंत्र भी बताएंगे। संयोजकों और प्रभारियों से लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के साथ ही विपक्षी उम्मीदवार का जनता में बने समीकरणों का ब्योरा तैयार करने को कहा गया है। बैठक में कानपुर-बुंदेलखण्ड इकाई के संगठन पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह व प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार उपस्थित रहीं।


