Begin typing your search above and press return to search.
जैसलमेर में जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे अमित शाह, बीएसएफ स्थापना दिवस परेड में हुए शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर के दौरे पर हैं। आज वह जैसलमेर के सम रोड़ स्थित बीएसएफ बटालियन पहुंचे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर के दौरे पर हैं। आज वह जैसलमेर के सम रोड़ स्थित बीएसएफ बटालियन पहुंचे। इस दौरान वह जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बीएसएफ स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पहली बार ये कार्यक्रम दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है।
बीएसएफ के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अमति शह जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। राजस्थान दौरे के आज दूसरे दिन अमित शाह जयपुर में बीजेपी कार्यसमिति को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह दो अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
वह जैसलमेर से दोपहर करीब 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद एयरपोर्ट से ही उनका रोड शो शुरु होगा। रोड शो के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से करीब 20 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा।
Next Story


