Top
Begin typing your search above and press return to search.

जम्मू कश्मीर पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह

जम्मू कश्मीर से जुड़े दो विधेयकों पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह ने उनसे सवाल पूछा कि "एक देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं

जम्मू कश्मीर पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह
X

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से जुड़े दो विधेयकों पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह ने उनसे सवाल पूछा कि "एक देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं?"

दरअसल, लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक - 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक- 2023 पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने यह टिप्पणी कर दी कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्लोगन ''एक प्रधान, एक विधान, एक निशान'' पॉलिटिकल स्लोगन था।

सौगत रॉय की इस टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए अमित शाह ने तुरंत लोकसभा में खड़े होकर कहा, "यह बहुत ऑब्जेक्शनेबल है। एक देश में ‘एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान’ को यह पॉलिटिकल स्टेटमेंट बता रहे हैं। मुझे लगता है कि दादा उम्र हो चुकी है आपकी।"

शाह ने आगे कहा, "एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं, एक देश में दो संविधान कैसे हो सकते, एक देश के दो झंडे कैसे हो सकते हैं ? यह गलत था, जिन्होंने भी यह किया था, गलत किया था। नरेंद्र मोदी ने इसे सुधारने का काम किया है। आपकी सहमति-असहमति से क्या होता है, पूरा देश यह चाहता था। यह चुनावी नारा नहीं है। हम 1950 से कह रहे थे कि देश में 'एक निशान, एक विधान और एक प्रधान' होना चाहिए दो नहीं चलेंगे और हमने कर भी दिया।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it