अमित मालवीय ने दिल्ली पुलिस को दी लिखित शिकायत- 'द वायर' और इसके संपादकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
भाजपा आईटी सेल के हेड एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने 'द वायर' और इसके संस्थापक संपादकों के खिलाफ उनकी छवि को धूमिल करने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है

नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के हेड एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने 'द वायर' और इसके संस्थापक संपादकों के खिलाफ उनकी छवि को धूमिल करने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
मालवीय ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर - क्राइम को लिखित शिकायत देते हुए ' द वायर', इसके संस्थापक संपादकों - सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और एमके वेणु के अलावा इससे जुड़े कई अन्य पत्रकारों पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस से इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 420, 468, 469, 471, 500, 120बी और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
मालवीय ने दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में तारीखों के साथ विस्तार से तमाम घटनाक्रम की जानकारी देते हुए और कई लिंक शेयर करते हुए यह साबित करने का प्रयास भी किया है कि किस तरह से जालसाजी और फर्जीवाड़ा कर उनकी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा गया और इसे अंजाम दिया गया।


