साहू समाज के युवाओं ने फूंका अमित का पुतला
साहू समाज युवा प्रकोष्ट के पदाधिकारी और युवा नेताओं ने निखिलकांत साहू के संयोजन में स्थानीय नेहरू चौक में शनिवार की शाम अमित जोगी का पुतला दहन किया

महासमुंद। साहू समाज युवा प्रकोष्ट के पदाधिकारी और युवा नेताओं ने निखिलकांत साहू के संयोजन में स्थानीय नेहरू चौक में शनिवार की शाम अमित जोगी का पुतला दहन किया। मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर रोष जाहिर किया। युवाओं का कहना है कि जोगी आपसी सामंजस्य और भाईचारा ातथा सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि साहू समाज की पहचान शांति और सदभाव बनाए रखने वाला संस्कारित समाज की है।
गत दिनों जनता कांग्रेस छग के नेता अमित जोगी ने सोशल मीडिया में तेली समाज के बारे में गलत ढंग से टिप्पणी करते हुए समाज को बेइज्जत करने का प्रयास किया दूर्भावना वश ट्वीट किया है जिससे पूरे साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
पुतला दहन में जितेंद्र साहू,सन्तराम साहू भोरिंग,राजू साहू पार्षद,गोविंद साहू जिलापंचायत सदस्य,अजय साहू,आनंद साहू,निखिलकान्त साहू,रत्नेश साहू,राजा साहू,मोहित साहू,इंद्रजीत साहू,खिलेंद्र साहू,दीपक साहू, तेजराम साहू, उत्तम साहू,लोकेश साहू,शुभाष साहू,हलेश साहू,संजू साहू,दामू साहू,छोटू साहू,योगेश साहू,चेतन साहू,गजु साहू,पुष्पेंद्र साहू, कोमल साहू आदि उपस्थित थे।


