कोरोना के प्रकोप के बीच पीएम मोदी ने जनता से की बढ़-चढ़ कर वोट डालने की अपील
देश में कोरोना महामारी के दिनों दिन विकराल रूप धारण करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे उप चुनाव में बढ चढ कर वोट डालने की अपील की है

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के दिनों दिन विकराल रूप धारण करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा के पांचवें चरण के मतदान तथा देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे उप चुनाव में बढ चढ कर वोट डालने की अपील की है।
पीएम मोदी ने शनिवार को ट्विट किया, “ देश के विभिन्न हिस्सों में उप चुनाव हो रहे हैं। मैं मतदान वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे रिकार्ड नम्बर में वोट डालें तथा लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनायें। ”
There are by-polls taking place in different parts of the country. I urge voters in the seats polling today to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान है और मेरा आग्रह है कि मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालें। विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
Urging all those voting in today’s fifth phase of the West Bengal elections to vote in large numbers. First time voters in particular should exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना महामारी के प्रकोप ने विकराल रूप धारण किया है और आज लगातार तीसरे दिन में एक दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड 2.34 लाख नये मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,79,740 हो गये हैं। इसी अवधि में 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गयी है।


