"भारत बंद" के बीच अमित शाह ने किसानों को 7 बजे बातचीत के लिए बुलाया
इस भारत बंद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम को बातचीत के लिए किसानों को बुलाया है

नई दिल्ली। आज मंगलवार को किसानों का भारत बंद है। देश के हर कोने से इस भारत बंद का समर्थन किया जा रहा है। जहां एख तरफ राजधानी दिल्ली में किसानों ने चक्काजाम किया तो वहीं बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक में इस बंद के समरथन में विपक्षी दलों ने मोर्चा संभाला, कहीं ट्रेनें रोकी गईं तो कही यातायात पूरी तरह से बंद रहा। खैर इसी बीच अब गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम को बातचीत के लिए किसानों को बुलाया है।
जी हां इस भारत बंद के बीच गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव बातचीत के लिए आया। खबरों की माने तो गृह मंत्री अमित शाह ने सभी किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है। आज शाम 7 बजे किसान नेता अमित शाह से बातचीत के लिए मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह अनौपचारिक मुलाक़ात होगी। अमित शाह के दिए गए प्रस्ताव के तहत कुल 13 सदस्य गृहमंत्री से मिलेंगे।
आपको बता दें कि अमित शाह के इस प्रस्ताव को देखते हुए सिंघू, टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से किसान नेता अमित शाह से मिलने जाएंगे। आज मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि उनके पास फोन आया था और उनको इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। आपको बता दें कि अमित शाह से किसानों की ये पहली बातचीत होगी। किसान राजधानी दिल्ली में लगातार 13 दिन से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
इस बीच किसान और सरकार के बीच पांच बार बातचीत हो गई हैं लेकिन ये अभी तक बेनतीजा रही है।अब कल यानि की बुधवार को किसान और सरकार के बीच छठवें दौर की बातचीत होने वाली है लेकिन उससे पहले ही आज गृह मंत्री अमित शाह ने एक अनौपचारिक बातचीत के लिए किसानों को बुलाया है।


