अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में हुई गोलीबारी को भयावह बताया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के एल पासो शहर के वॉलमार्ट सिलो विस्ता मॉल के समीप हुई गोलीबारी को भयावह बताया है

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के एल पासो शहर के वॉलमार्ट सिलो विस्ता मॉल के समीप हुई गोलीबारी को भयावह बताया है और इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
ट्रंप ने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है।
एल पासो पुलिस ने विस्ता मॉल के पास गोलीबारी की खबर दी और लोगों को घटना स्थल के पास नहीं जाने की सलाह दी थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है तथा अन्य कई घायल हुए हैं।
श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “टेक्सास के एल पासो शहर में हुई गोलीबारी घटना भयानक है। हमले की रिपोर्ट काफी व्यथित करने वाली है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मैं स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। गर्वनर से बात कर संघीय सरकार की हर संभव मदद करने के लिए कहा है।”
टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एबोट ने कहा कि हमने मौके पर सेना, विशेष एजेंट, टेक्सास रेंजर और टेक्टिकल टीम को घटना स्थल पर भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।


