अमेरिकन प्रीमियर लीग 18 नवम्बर से
गांधी बाग क्रिकेट ग्राउंड पर 18 नवम्बर से अमेरिकन प्रीमियर लीग टी-20 सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा

मेरठ। गांधी बाग क्रिकेट ग्राउंड पर 18 नवम्बर से अमेरिकन प्रीमियर लीग टी-20 सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेरठ से सभी वर्गो की टीम हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट को शनिवार व रविवार को आयोजित किया जाएगा।
इंस्टिट्यूट के महाप्रबंधक डॉ. विक्रम लाम्बा ने पत्रकारों को बताया कि पहले सीजन की अपार सफलता से कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढावा मिला था। इसीलिए टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 18 नवम्बर से गांधी बाग के मैदान पर खेला जाएगा।
विजेता टीम को 31000, उपविजेता को 21000, व तीसरे और चोथे स्थान की टीमो को 5100-5100 रूपए के साथ-साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सहित अन्य आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएगा।
टूर्नामेंट के आयोजक सचिव आशुतोष भटनागर ने बताया कि कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में इंस्टिट्यूट, सरकारी कर्मचारी की 12 टीम भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि हर शनिवार व रविवार को दो-दो मैच खेले जाएंगे।
इस दौरान क्रिकेट कोच अतहर अली, कोषाध्यक्ष वरुण, रोनित, दीपक, निमेश, संजीव, मुकेश, पुनीत आदि मौजूद रहे।
फोटो-पत्रकारों को टूर्नामेंट की जानकारी देते आयोजक।


