डांस करते नजर आये डोनाल्ड ट्रंप ,चुनावी सभा का नया तरीका !
कोरोना से उबरने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनावी मैदान में कूद पड़े हैंऔर अपने समर्थकों की भीड़ देख कर इतना उत्साहित हो गए कि मंच पर ही डांस करने लगे

ज़रा कल्पना करिये उस दृश्य की जब देश के राष्ट्रपति चुनावी सभा में डांस करने लग जाएं , क्योंकि एक ऐसे ही वीडियो वायरल हुआ है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की। .. जी हाँ , कोरोना से उबरने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनावी मैदान में कूद पड़े हैंऔर अपने समर्थकों की भीड़ देख कर इतना उत्साहित हो गए कि मंच पर ही डांस करने लगे -अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद फिर से चुनावी प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है. कोरोना से ठीक होने के बाद ट्रंप ने पहली चुनावी महासभा की जिसमें वे काफी उत्साहित नज़र आये , समर्थकों की भीड़ देख कर ट्रंप इतने खुश हो गए कि चुनावी सभा के दौरान डांस करने लगे जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो सैंडफोर्ड में आयोजित एक चुनावी सभा का बताया जा रहा है। मंच पर डोनाल्ड ट्रंप को थिरकते देख वहां पहुंची भीड़ रोमांचित हो उठी। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके फैंस ने भी थिरकना शुरू कर दिया । हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की इस हरकत का विपक्षियों ने काफी मजाक उड़ाया।ट्रंप के आलोचकों ने कहा कि वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे पूरी तरह से तंदरुस्त हो चुके हैं। ट्रंप की रैली में समर्थकों ने ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो किया है और ना ही किसी ने मास्क पहना हुआ है। बता दें कि चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे खुद को सुपरमैन जितना शक्तिशाली महसूस कर रहे हैं।


