अमेरिकी युद्धपोत की मालवाहक पोत से टक्कर, 7 लापता
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की शनिवार को जापानी तट पर एक मालवाहक पोत से टक्कर में अमेरिकी चालक दल के सात सदस्य लापता हो गए
टोक्यो। अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की शनिवार को जापानी तट पर एक मालवाहक पोत से टक्कर में अमेरिकी चालक दल के सात सदस्य लापता हो गए। सीएनएन के मुताबिक, शनिवार को 'यूएसस फिट्जगेराल्ड' और फिलीपींस के विमान एसीएक्स क्रिस्टल की जापानन के योकोसुका में रात लगभग रात लगभग 2.30 बजे एक-दूसरे से टक्कर हो गई।
नौसेना के मुताबिक, टक्कर की वजह से फिट्जगेराल्ड को काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना में घायल चार नौसैनिकों में से कमांडर ब्राइस बेनसन को हेलीकॉप्टर के जरिए जापान के योकोसुका के अस्पताल ले जाया गया।
नौसेना ने बताया कि फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है। नौसेना के मुताबिक, जापान का तटरक्षकबल घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद कर रहा है। एनएचके द्वारा प्रसारित वीडियो में घायल नौसैनिक को हेलीकॉप्टर के जरिए जहाज से सुरक्षित बाहर निकालते देखा जा सकता है।
जापानी तटरक्षक बल का कहना है कि उसके चार पोत और एक हेलीकॉप्टर अमेरिकी नौसेना की मदद कर रहे हैं। लापता नौसैनिकों के समुद्र में गिरने की आशंका है। एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि व्हाइट हाउस इस घटना पर नजर रखे हुए है।


