इराक के नए प्रधानमंत्री को समर्थन देगा अमेरिका : पोम्पियो
अमेरिका ने कहा है कि यदि इराक के नवनियुक्त प्रधानमंत्री अदनान जुर्फी मूलभूत मुद्दों पर अपनी नीतियों से उसे संतुष्ट करते हैं तो वह उनका समर्थन करेगा

वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि यदि इराक के नवनियुक्त प्रधानमंत्री अदनान जुर्फी मूलभूत मुद्दों पर अपनी नीतियों से उसे संतुष्ट करते हैं तो वह उनका समर्थन करेगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को ट्वीट कर यह बात कही।
पोम्पियो ने कहा, “ इराक के लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश की संप्रभुता को बनाए रखने के अलावा भ्रष्टाचार मुक्त होकर लोगों की मूलभूत जरुरतों को पूरा करने के साथ ही उनके मानवाधिकारों की भी रक्षा करें। यदि इराक के नवनियुक्त प्रधानमंत्री अदनान जुर्फी इन मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं तो उन्हें अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन मिलेगा।”
पोम्पियो ने इससे पहले रविवार को इराक के मौजूदा प्रधानमंत्री आदिल अब्द अल-मेहदी को फोन कर कहा था कि गठबंधन सेना की सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिका कुछ निश्चित कदम उठाएगा।
गौरतलब है कि इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को निशाना बनाकर आम तौर पर हमले होते रहते हैं।


