अमेरिका ने दोहराया ईरानी प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन
अमेरिका ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के प्रति अपने समर्थन को दोहराते हुए कहा कि वह लोगों की वैध आकांक्षाओं का समर्थन करता है

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के प्रति अपने समर्थन को दोहराते हुए कहा कि वह लोगों की वैध आकांक्षाओं का समर्थन करता है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने कल एक वक्तव्य में ईरानी सरकार से विचारों एवं सूचनाओं केे अदान-प्रदान की आजादी देने की अपील की है। उन्होंने कहा,“हम ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और हिंसा पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। ईरानी लोगों ने गरिमाजनक व्यवहार, भ्रष्टाचार का अंत, पारदर्शिता में सुधार और आर्थिक अवसरों में वृद्धि की अपनी इच्छा व्यक्त की है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से विदेशों में सैन्य दुश्मनी साधने में राष्ट्र की संपत्ति खर्च करने पर रोक लगाने की भी मांग की है।”
We will hold Iranian leaders accountable for their destabilizing activities. The entities sanctioned today are involved in Iran’s ballistic missile program, a program that takes valuable resources away from the Iranian people and their daily needs. https://t.co/Yl56Tw7361
— Heather Nauert (@statedeptspox) January 5, 2018
Tomorrow, the @UN Security Council will hold an emergency meeting on #Iran. We condemn the deaths to date and the arrests of at least 1,000 Iranians by the Iranian regime during this week’s protests and call on the UN to speak out in support of the Iranian people. #IranProtests.
— Heather Nauert (@statedeptspox) January 5, 2018
वक्तव्य में कहा गया,“दुर्भाग्य से, ईरान में सरकार को उन लोगों को जेल में डाल रही है और उनकी हत्या की जा रही है जो सड़कों पर उतरने का साहस दिखा रहे हैं। इससे ईरान में जानकारी के प्रवाह सीमित हो रहे हैं, अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लग रही है और बाहरी दुनिया को अपने दमन को देखने से रोकने का प्रयास है।”


