अमेरिका की विश्वसनीयता इजरायल और फिलीस्तीनियों के साथ बनी हुयी है : हेली
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने आज कहा कि इजरायल और फिलीस्तीनियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका को लेकर अमेरिका की विश्वसनीयता अभी भी बनी हुयी है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने आज कहा कि इजरायल और फिलीस्तीनियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका को लेकर अमेरिका की विश्वसनीयता अभी भी बनी हुयी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिए जाने के बाद श्रीमती हेली के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हेली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने पश्चिम एशिया में शांति की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के बजाय क्षतिग्रस्त किया है जबकि इस मामले में दोनों पक्षों के साथ अमेरिका की विश्वसनीयता बनी हुयी है।
अमेरिकी राजदूत ने सुरक्षा परिषद में कहा कि इजरायल पर दबाव बनाकर एवं उसे धमकी देकर संयुक्त राष्ट्र के किसी भी समझौते के तहत बाध्य नहीं किया जाना चाहिए।
“The United States will not be lectured to by countries that lack any credibility when it comes to treating both Israelis and Palestinians fairly.” pic.twitter.com/MINkH7C0sP
— Nikki Haley (@nikkihaley) December 8, 2017


