Begin typing your search above and press return to search.
सीनेट ने अमेरिका की अगली वाणिज्य मंत्री होंगी गिना रायमोंडो
अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने देश के अगले वाणिज्य मंत्री के लिए गिना रायमोंडो के नाम की पुष्टि कर दी है

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने देश के अगले वाणिज्य मंत्री के लिए गिना रायमोंडो के नाम की पुष्टि कर दी है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने वाणिज्य मंत्री के पद के लिए सुश्री रायमोंडो के नाम का प्रस्ताव रखा था जिस पर सीनेट में मतदान हुआ। सीनेट के 84 सदस्यों ने रायमोंडो के नाम का समर्थन किया जबकि केवल 15 सदस्यों ने ही उनके नाम का विरोध किया।
रायमोंडो इस समय रोड आइलैंड प्रांत की गवर्नर हैं और नया पद हासिल करने के लिए उन्हें गवर्नर के पद से इस्तीफा देना होगा। सुश्री रायमोंडो डेमोक्रेटिक गवर्नर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। अमेरिका के नये वाणिज्य मंत्री के बुधवार को शपथ लेने की उम्मीद है।
Next Story


