शुरु होगा अमेरिका का नया राजनीतिक अध्याय, जो बाइडेन और कमला हैरिस आज लेंगे शपथ
आज बुधवार को अमेरिका में बड़ा बदलाव होने जा रहा है

वाशिंगटन। आज बुधवार को अमेरिका में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। चुनाव में जीत के बाद आज विजयी हुए जो बाइडेन अमेरिका की कमान संभालेंगे। डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन ने इतिहास रचा था और अब वह अमेरिका के बेहतर भविष्य की मंशा से राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठेंगे। जहां एक तरफ जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगें तो वहीं भारतीय-अमेरिकी मूल की कमला हैरिस उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी।
जो बाइडेन के साथ-साथ कमला हैरिस ने भी ऐसा कर दिखाया है जो अमेरिका के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। कमला हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जो अमेरिका के उप-राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगी तो वहीं वह अमेरिका के इतिहास की पहली महिला उप-राष्ट्रपति भी हैं। आज जो बाइडेन और कमला हैरिस के शपथ लेते ही अमेरिका के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
जो बाइडेन आज स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।


