अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की हुई किडनी की सफल सर्जरी
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई है और फिलहाल वह मैरीलैंड के अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं

वाशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई है और फिलहाल वह मैरीलैंड के अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मेलानिया की सोमवार को बेथेस्डा के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में सर्जरी हुई थी।
मेलानिया के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "मेलानिया ट्रंप की किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी। वह इस सप्ताह अस्पताल में ही रह सकती हैं।"
प्रथ महिला मेलानिया की प्रवक्ता ने हालांकि उनकी सेहत के बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।
मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने पोस्ट को बताया,"वह ठीक हैं।"
Thank you to the amazing medical staff @WRBethesda for taking such good care of @FLOTUS! And a sincere thank you to everyone who has reached out w good thoughts & prayers. She is in good spirits & doing well!
— Stephanie Grisham (@StephGrisham45) May 14, 2018


