अमेरिका : 'लाई' की शूटिंग खत्म
आगामी फिल्म 'लाई' निर्माता अनिल सुंकारा ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अमेरिका में 75 दिनों तक बिना रुके शूटिंग पूरी कर ली है और अब घर वापस आ रहे हैं

चेन्नई। आगामी फिल्म 'लाई' निर्माता अनिल सुंकारा ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अमेरिका में 75 दिनों तक बिना रुके शूटिंग पूरी कर ली है और अब घर वापस आ रहे हैं। इस फिल्म में नितिन और मेघा आकाश प्रमुख भूमिका में हैं। सुंकारा ने ट्विटर पर लिखा, "लाई की टीम अमेरिका में 75 दिनों की नॉन-स्टॉप शूटिंग के बाद वापस लौट रही है। शिकागो हवाई अड्डे से।"
हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग का मुख्य भाग पूरा हो चुका है।
फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म की शूटिंग का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका में शूट हुआ है। शेष हिस्से को अगले कुछ सप्ताह में हैदराबाद में पूरा किया जाएगा।"
तमिल अभिनेता अर्जुन इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में है।
अर्जुन को चुने जाने के बारे पूछे जाने पर हनु राघवपुडी ने आईएएनएस से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इस किरदार के लिए मेरे दिमाग में और कोई नहीं आया। इसके लिए मुझे ऐसा शख्स की आवश्यकता थी, जो यह बोल्ड किरदार निभा सके और मैंने सिर्फ अर्जुन की कल्पना की।"
हालांकि, हनु इस बात को लेकर थोड़े पसोपेश में थे कि वह इस प्रस्ताव को अर्जुन के सामने कैसे रखें लेकिन अर्जुन ने नकारात्मक भूमिका के लिए तुरंत हां कर दिया।


