मेक्सिको के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तैयार हैं अमेरिका
अमेरिका ने विनाशकारी भूकंप से प्रभावित अपने पड़ोसी देश मेक्सिको की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है
वाशिंगटन। अमेरिका ने विनाशकारी भूकंप से प्रभावित अपने पड़ोसी देश मेक्सिको की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने कहा, “हम भूकंप में अपने परिजनों को खाे चुके लोगों के प्रति संवदेना व्यक्ति करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मेक्सिको के लोगों के साथ हैं। ” उन्होंने कहा कि अमेरिका सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जैसे ही मेक्सिको मदद मांगेगा, उसे तत्काल सहायता दी जाएगी। इस बीच मेक्सिको सिटी स्थित अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी
करके यहां रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वे भूकंप से अगर किसी तरह से प्रभावित हुए हैं तो दूतावास से मदद ले सकते हैं। गौरतलब है कि मेक्सिको में कल देर रात 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप में 138 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों इमारतें ढह गयीं।
भूूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं और कई अन्य पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं।


