अमेरिका और सहयोगी देश अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अपने रुख को और सख्त करते हुए आज कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश किसी भी स्थिति में अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

टोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अपने रुख को और सख्त करते हुए आज कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश किसी भी स्थिति में अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अपने 12 दिवसीय एशियाई दौरे की शुरुआत में आज यहां पहुंचे श्री ट्रम्प ने कहा कि किसी प्रकार की तानाशाही असहनीय होगी और किसी को भी अमेरिका को कम नहीं आंकना चाहिए।
जापान यात्रा के दौरान श्री ट्रम्प प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात कर उत्तर कोरिया के मिसाइल तथा परमाणु परीक्षणों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले श्री ट्रम्प ने अपने विमान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि एशियाई देशों की यात्रा के दौरान वह विभिन्न देशों के नेताओं से उत्तर कोरिया समेत व्यापार संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति अपने इस एशियाई दौरे के तहत जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस की यात्रा करेंगे। गत 25 वर्षों में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का यह सबसे लंबा एशियाई दौरा होगा। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षणों को लेकर उत्तर कोरिया के साथ तनाव काफी बढ़ गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे में श्री ट्रम्प दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के खिलाफ एक मजबूत एकजुट संगठन का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा श्री ट्रम्प इस मुद्दे पर चीन पर दबाव भी बनाएंगे।
श्री ट्रम्प अपनी इस यात्रा के दौरान वियतनाम के दनांग शहर में होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन(एपेक) के शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।


