एम्बुलेंस में नहीं था आक्सीजन नवजात की हो गई मौत
108 और 102 एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल मरीजों व उनके परिजनों के लिए मुसीबत बनती जा रही है

बिलासपुर। 108 और 102 एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल मरीजों व उनके परिजनों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। नौसिखिए ड्राइवरों व टेक्शियनों के भरोसे चल रही आपातकालीन सेवा की वजह से आज एक नवजात की मौत हो गयी। मुंगेली में हुई इस मार्मिक घटना से एक पल की खुशी, दूसरे ही पल मातम में बदल गई।
महतारी एक्सप्रेस में जन्मे नवजात की मौत आक्सीजन की कमी से हो गयी। इस घटना के बाद पूरे सरकारी महकमें हड़कंप मच गया है। पूरे मामले में आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल की लापरवाही को मौत का कसूरवार ठहरा रहे हैं।
मामला मुंगेली जिले के विचारपुर का है, जहां एक महिला को प्रसव दर्द होने पर परिजनों ने महतारी एक्सप्रेस 102 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र सेतगंगा भर्ती किया, जहा डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
महतारी 102 की मदद से प्रसव पीड़िता को जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते मे ही महिला का प्रसव हुआ, नवजात की स्थिति नाजुक थी, पर महतारी 102 वाहन में न तो आक्सीजन की व्यवस्था थी और न ही वाहन चालक तजुर्बे वाला था, जिससे नवजात ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
वही जिला अस्पताल पहुचने पर डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है और स्वास्थ्य महकमा पर ग्भीर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। दरअसल महतारी 102 वाहन के चालक हड़ताल पर चल रहे है इसका असर देखने को मिला है।


