कोई दावेदार नहीं मिला तो सीतापुर से लड़ूंगा - जोगी
अम्बिकापुर । अगर उपयुक्त दावेदार सीतापुर विधानसभा से नहीं मिला तो सीतापुर की जनता का कर्ज चुकाने अजित जोगी स्वयं सीतापुर से चुनाव लड़ेंगें।

अम्बिकापुर । अगर उपयुक्त दावेदार सीतापुर विधानसभा से नहीं मिला तो सीतापुर की जनता का कर्ज चुकाने अजित जोगी स्वयं सीतापुर से चुनाव लड़ेंगें। उक्त बातें गत 31 दिसम्बर को सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के ग्राम विसुनपुर में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुये कही। उन्होंने आगे सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में मेरे कहने पर आप लोगों ने बाहरी व्यक्ति को तीन बार जिताया पर उसने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और वह क्षेत्र की जनता की सेवा छोड़ व्यक्ति विशेष की सेवा में लग गयाए अब समय आ गया। सीतापुर के लोगों को सीतापुर के फैसले सीतापुर में ही करने हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्री जोगी ने बताया कि जोगी सरकार अगर बनती है तो कर मुक्त राज्य के साथ-साथ सभी परिवारों को 35 किलो चावल दिया जायेगा। अजित जोगी ने वहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भारत के अन्य राज्यों में जब क्षेत्रीय दल की सरकार बन सकती है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं। आप लोगों के सहयोग से इस बार छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस की सरकार बैठेगी। सीतापुर के कई अधूरे विकास कार्य हैं जिन्हें हमारी सरकार पूरा करेगी। अमित जोगी ने अपने उद्बोधन में अपने कई बार आये सीतापुर दौरे पर जनता के द्वारा मिल रहे प्यार व दुलार के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुये कहा कि जो युवा यहाँ इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं वही सीतापुर का भविष्य निर्धारित करेंगे। अब सारे फैसले सीतापुर की जनता को करने हैं अपने प्रतिनिधि का काम आप लोगों ने तीन बार मौका देकर देखा पर आप लोगों की उम्मीदों पर वह खरा नहीं उतर पायाए इसीलिए इस बार जनता कांग्रेस आप लोगों के बीच में से आप लोगों के किसी अपने को उम्मीद्वार बनायेगीए ताकि आप लोगों के दर्द से वाकिफ होकर आप लोगों के दुरूख दर्द को दूर करने में सहयोग करेगा। जनता कांग्रेस आप लोगों की पार्टी है इसे आप लोगों को ही चलाना है। इसे चलाने दिल्ली या रायपुर से कोई नहीं आएगा। कार्यक्रम का संचालन सीतापुर के जय भगवान अग्रवाल व आभार प्रदर्शन दानिश रफीक ने किया।


