नकलचियों पर दर्ज होगा आपराधिक मामला
अम्बिकापुर ! सरगुजा संभाग के कमिश्नर एवं सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति टीसी महावर ने कहा है कि महाविद्यालयीन परीक्षा के दौरान यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करते पाये जाने पर

महाविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी, प्रशासन की सख्ती
अम्बिकापुर ! सरगुजा संभाग के कमिश्नर एवं सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति टीसी महावर ने कहा है कि महाविद्यालयीन परीक्षा के दौरान यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करते पाये जाने पर उसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा जिससे वह जीवन पर्यन्त शासकीय सेवा से वंचित रह जायेगा। श्री महावर ने यह निर्देश जिला पंचायत के सभाकक्ष में सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही महाविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी के संबंध में सम्पन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक में दिये।
सरगुजा विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनोद एक्का ने प्राचार्यो से कहा कि प्रश्न पत्र का बंडल पहॅुचने पर दूसरी और तीसरी पाली के स्टॉफ का इंतजार न कर उपलब्ध स्टॉफ द्वारा प्रश्न पत्र रखवाने की व्यवस्था करें। ज्ञातव्य है कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक संचालित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गयें हैं। इनमें से सरगुजा जिले में 10 परीक्षा केन्द्र, सूरजपुर जिले में 7 परीक्षा केन्द्र, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 8 परीक्षा केन्द्र, कोरिया जिले में 5 परीक्षा केन्द्र और जशपुर जिले में 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस वर्ष सरगुजा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 60 हजार 932 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 26 हजार 38 परीक्षार्थी नियमित और 34 हजार 894 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी।
पहली पाली सुबह 7 से 10 बजे तक, दूसरी पाली पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक और तीसरी पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी। उल्लेखनीय है कि सरगुजा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 65 महाविद्यालय हैं। बैठक में सरगुजा जिले के कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक आरएस नायक और सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरपी साय, सूरजपुर के अपर कलेक्टर धृतलहरे, कोरिया जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा और अपर संचालक उच्च शिक्षा एसके त्रिपाठी और सभी परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य उपस्थित थे।
आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करें
सरगुजा संभाग के कमिश्नर टीसी महावर ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों से कहा है लोक सुराज अभियान लक्ष्य समाधान के प्रथम चरण में प्राप्त सभी आवेदनों को कोड नंबर सहित दर्ज करें। कमिश्नर श्री महावर ने यह निर्देश जिला पंचायत के सभाकक्ष में सरगुजा संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करने के बाद इस अभियान के तीसरे चरण में आयोजित समाधान शिविरों के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाये, ताकि आवेदकगण समाधान शिविर में उपस्थित होकर अपने आवेदनों के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत हो सकें।
श्री महावर ने कोटवारों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में सरगुजा जिले के कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक आरएस नायक और सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरपी साय, सूरजपुर के अपर कलेक्टर धृतलहरे और कोरिया जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा उपस्थित थे।


