Top
Begin typing your search above and press return to search.

मिनी ट्रक पलटी,दो महिलाओं की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

अम्बिकापुर ! गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर से अम्बिकापुर की ओर रेत लोड कर आ रही मिनी ट्रक के चालक ने मोटरसायकल सवारों को ठोकर मार दी।

मिनी ट्रक पलटी,दो महिलाओं की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
X

अम्बिकापुर ! गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर से अम्बिकापुर की ओर रेत लोड कर आ रही मिनी ट्रक के चालक ने मोटरसायकल सवारों को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। रेत में दबने से घटनास्थल पर ही मिनी ट्रक में सवार दो महिला की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य महिला सहित बाइक व मिनी ट्रक चालक को चोंटे आई हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 11 बजे लगभग ग्राम राजापुर से रेत लोडकर एक मिनी ट्रक अम्बिकापुर की ओर आ रही थी। ग्राम परसोड़ी में पांच सब्जी विक्रेता महिला भी उक्त ट्रक में अम्बिकापुर आने के लिये चढ़ गई थी। मार्ग में ग्राम बकिरमा के समीप मिनी ट्रक के चालक की लापरवाही के कारण मोटरसायकल से जा रहे देवशरण व सनी को ठोकर लग गई। दोनों सडक़ किनारे जा गिरे। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गई और वह भी सडक़ किनारे जाकर पलट गई। रेत के ऊपर बैठी पूरी महिलाएं रेत के नीचे दब गई। किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया, परंतु घटनास्थल पर ही महेश्वरी पति रंज्जन उम्र 50 वर्ष व सीताबाई पति बोधन ने दम तोड़ दिया। घायल परसोड़ी निवासी सावित्री उम्र 35 वर्ष, बेची बाई पति जमगन, गुईठी पति रूपम सहित ट्रक के चालक रामगोपाल, मजदूर हीरालाल व मोटरसायकल सवार देवशरण व सनी को मेडिकल कॉलेज लाकर दाखिल किया गया है, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
ब्रेकर में उछली बाइक, सवार महिला की गिरकर मौत
बतौली थाना क्षेत्र के ्राम बोदा में सोमवार की शाम अपने भतीजे के साथ मोटरसायकल से घर की ओर जा रही एक महिला की मौत उस वक्त हो गई, जब मोटरसायकल के सामने ब्रेकर आ गया और मोटरसायकल उछल गई। इसी दौरान पीछे बैठी महिला गिर पड़ी। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसाझाल निवासी बृजमनिया पति बालगोविंद सोमवार को अपने भतीजे विनोद कुमार के साथ ग्राम बोदा मोटरसायकल से गई थी। वहां से शाम 4.30 बजे वापस घर लौट रही थी। मार्ग में ग्राम बोदा के पास ब्रेकर के कारण मोटरसायकल अनियंत्रित हुई और महिला बाइक से गिर गई। लहूलुहान अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
आटो की टक्कर से सायकल सवार की मौत
बगीचा थाना क्षेत्र में रविवार को आटो की ठोकर से घायल एक सायकल सवार की मौत आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बैगाकोना निवासी रामेश्वर राम पिता पुन्नू उम्र 55 वर्ष रविवार को अपने घर से बगीचा बाजार सायकल से गया था। शाम को घर लौटते दौरान आटो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सायकल को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में रामेश्वर को गंभीर चोंटे आई थी। बगीचा अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया था, जहां आज तडक़े उसकी मौत हो गई।
पति की मारपीट से पत्नी की मौत
गांधीनगर क्षेत्र के डिगमा में सोमवार की रात पति-पत्नी में विवाद होने पर शराबी पति ने हाथ-मुक्के से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम डिगमा निवासी सोनाबाई पति नंदकुमार उम्र 35 वर्ष के बीच सोमवार की रात शराब के नशे में अनबन हो गई। पति-पत्नी दोनों ही शराब पीये हुये थे। विवाद बढने पर पति ने हाथ-मुक्के से पत्नी की पिटाई कर दी। देखते ही देखते पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद शराबी पति ने यह बात जाकर सरपंच को बताई। सरपंच की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुये आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के सामने आरोपी पति ने यह स्वीकार किया है कि उसने पत्नी के साथ हल्की-फुल्की मारपीट की थी।
छात्रा ने लगाई फांसी, मौत
गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में सोमवार की देर रात कक्षा 12 वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस स्थान पर उसने आत्महत्या की वहां स्कूल की काफी पुस्तक पड़ी हुई मिली है। इस आत्महत्या के मामले में पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि संभवतरू छात्रा का कक्षा 12 वीं की परीक्षा का पेपर बिगड़ गया होगा, जिस कारण से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। मामले की पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गंगापुर निवासी 17 वर्षीय कुसुम हुड्डा दादा-दादी के साथ रहती थी। यहीं रहकर वह कक्षा 12 वीं की परीक्षा दे रही थी। सोमवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर जब गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो आत्महत्या की जगह पर पुस्तक-कॉपियां पड़ी हुई थी। प्रथम दृष्टया में पुुलिस ने यह संदेह व्यक्त किया है कि पेपर बिगड़ जाने से शायद छात्रा ने ऐसा कदम उठाया होगा। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it