लुण्ड्रा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात,13 घरों को ढहाया, कई एकड़ फसलें रौंदी
अम्बिकापुर ! जशपुर के बादलखोल अभ्यारण की तरफ से आये हाथियो ने लुण्ड्रा क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। 11 हाथियों के दल ने लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम नागम में 13 ग्रामीणों के घरों को एंव किसानों की

आधा दर्जन से अधिक गांवों में दहशत
अम्बिकापुर ! जशपुर के बादलखोल अभ्यारण की तरफ से आये हाथियो ने लुण्ड्रा क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। 11 हाथियों के दल ने लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम नागम में 13 ग्रामीणों के घरों को एंव किसानों की कई एकड फसल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिनमे से अधिकतर कोरवा जन जाती के लोग प्रभावित हुए है। हाथियों ने हर उस जगह को तहस नहस किया है जहां खाने पीने की चीजे रखी हुई थी। हाथियों ने घरो को तो तोड़ा ही साथ ही घर में रखे गृहस्ती के सामान भी पूरे तरह क्षति ग्रस्त कर दिया है।
हाथियों के इस उत्पात के बाद और ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ने प्रभावित गांव का दौरा किया एंव वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र प्रतिवेदन तैयार कर प्रभावित लोगो को सहायता राशि प्रदाय करने के निर्देश भी दिए हैं। श्रीमती सिंह ने लगभग 6 घरो का दौरा किया और हाथियों से पीडि़त लोगो का दर्द मौके पर जाकर महसूस किया। उनके द्वारा वन विभाग को तुरंत प्रकरण तैयार कर के मुआवजा दिलाने के निर्देश के साथ-साथ प्रभावितों को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत प्रथम प्राथमिकता से घर आबंटित करने का आश्वाशन भी दिया गया है। वही जहां मौके पर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 12-13 घरो को हाथियों ने नुकसान पहुचाया है वही वन विभाग का कहना है की सिर्फ 6 घरो को ही नुक्सान पहुचा है। इस सम्बन्ध में वनमंडलाधिकारी मो शाहिद का कहना है कि सिर्फ 6 घरो को हाथियों ने तोड़ा है और उसके प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही सम्बंधित रेंजर के द्वारा शुरू कर दी गई दस दिन में कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी जिसके बाद प्रभावितों को मुआवजा दिया जा सकेगा।


