शराब के लिए पिता की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर ! जशपुर जिला के बगीचा थाना क्षेत्र महुवाडीह ग्राम में एक शराबी युवक ने अपने पिता से शराब पीने के लिए 100 रूपये मांगा, पिता ने मना किया तो बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी।

अम्बिकापुर ! जशपुर जिला के बगीचा थाना क्षेत्र महुवाडीह ग्राम में एक शराबी युवक ने अपने पिता से शराब पीने के लिए 100 रूपये मांगा, पिता ने मना किया तो बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बगीचा थाना क्षेत्र के महुवाडीह गांव में एक वृद्ध की मौत के बाद पता चला कि उसकी मौत अपने ही बेटे के हाथों हुई है। मामला 27 मार्च का है जब शाम को आनंद नागवंशी का बेटा विशोक नागवंशी शराब पीने के सौ रूपये मांगने लगा। जब बार-बार गरीब किसान पैसे नहीं होने की बात कहने लगा तो अंत में विशोक ने घर में रखा डंडा उठाया और पिता को जमकर पीटा। इस पिटाई में पिता बेहोश हो गया, जिसे बगीचा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रिफर कर दिया। अंबिकापुर में भी स्थिति बिगड़ते देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी, लेकिन बेहद गरीब परिवार होने के चलते परिवार वाले थक हारकर आनंद को घर ले आये, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। इस संबंध में एमजे फिरदौसी थाना प्रभारी बगीचा ने बताया कि मौत हो जाने के बाद घटना की सूचना बगीचा थाने में दी गई। सूचना के तत्काल बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


