Top
Begin typing your search above and press return to search.

चिकित्सा महाविद्यालय के 2 लेखापाल निलंबित

अम्बिकापुर ! कलेक्टर भीम सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पाण्डेय एवं अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर एसपी कुजूर ने स्प

चिकित्सा महाविद्यालय के 2 लेखापाल निलंबित
X

अम्बिकापुर ! कलेक्टर भीम सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पाण्डेय एवं अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर एसपी कुजूर ने स्पष्ट किया है कि अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत् वित्तीय वर्ष के 2511 हितग्राहियों एवं वित्तीय वर्ष में फरवरी तक 888 हितग्राहियों को निर्धारित राशि का भुगतान नहीं करने माह फरवरी में कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना अन्तर्गत पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इन्कम टैक्स असेसमेन्ट राशि की कटौती कर वेतन भुगतान की कार्यवाही में उदासीनता प्रदर्शित करते हुये विलंब करने आदि के परिणामस्वरूप लेखापाल राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर व सम्बद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर के लेखा अभिलेखों एवं दस्तावेजों के सामान्य अवलोकन से समय-समय पर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने, समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने उच्च अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों का पालन न करने लेखा संबंधी अभिलेखों का समुचित संधारण न करने मृत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का वेतन आहरण करने समय-सीमा में प्रभार हस्तांतरित करने के आदेश के बावजूद प्रभार हस्तांतरण न करने,अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने इत्यादि के परिणामस्वरूप लेखापाल विनोद शुक्ला को सम्यक रूपेण विचारोपरान्त सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it