अंबिकापुर को मिला सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार
अम्बिकापुर ! स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के तहत दो लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहला स्थान व ऑल ओव्हर इंडिया के स्वच्छता सर्वेक्षण में 15 वां स्थान अम्बिकापुर नगर निगम को प्राप्त हुआ है।

ऑल ओव्हर स्वच्छता सर्वेक्षण में 15 वां स्थान
अम्बिकापुर ! स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के तहत दो लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहला स्थान व ऑल ओव्हर इंडिया के स्वच्छता सर्वेक्षण में 15 वां स्थान अम्बिकापुर नगर निगम को प्राप्त हुआ है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत कराये गये सर्वे के बाद दिल्ली में छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन के सचिव रोहित यादव, छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छता मिशन डायरेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, अम्बिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की, आयुक्त लवकुश सिंगरौल को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेकैया नायडू, सचिव राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन राजीव बाबा व स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर श्री प्रवीण द्वारा दिल्ली के राष्ट्रीय सूचना केंद्र भवन में गुरूवार को क्लीनेस्ट सिटी का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार लेने के दौरान अम्बिकापुर स्वच्छता मिशन के नोडल अधिकारी सुनील सह, प्रोग्रामर रितेश सैनी भी मौजूद रहे। अम्बिकापुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में पूर्व में स्कॉच इंडिया अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अम्बिकापुर शहर में विगत 2014 से स्वच्छ शहर बनाने तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा पहल की गई थी, जिसके तहत सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत काम शुरू किया गया। नगर के 50 वर्षों से अधिक पुराने डम्पिंग यार्ड को सेनेटरी पार्क के रूप में तब्दील कर उसे स्वच्छता उद्यान के रूप में देश के सामने रखा गया था, जिसकी काफी सराहना हुई थी। इसके साथ डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने के लिये महिलाओं की टीम बनाई गई। जो नगर निगम के सभी 48 वार्डों में कॉमर्शियल एवं घरेलू स्थानों में पहुंचकर रोजाना कचरा उठाने व उसका निपटान करने का काम कर रही हैं। इन कचरों को क्षेत्रवार इकऋा कर प्रोसेसिंग द्वारा अलग-अलग किया जाता है और 80 प्रतिशत से अधिक अनुपयोगी कचरे को प्रोसेसिंग द्वारा नष्ट किया जाता है तथा अन्य बचे 20 प्रतिशत कचरे को कॉमर्शियल उपयोग कर आय का जरिया बनाया जाता है। इसी के परिणाम स्वरूप अम्बिकापुर नगर निगम 2 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहला स्थान बनाने में कामयाब रहा। इस उपलब्धि के बारे में महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि अब अम्बिकापुर नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आने वाले समय में अम्बिकापुर निश्चित ही देश के सामने सबसे बड़ा मॉडल के रूप में प्रस्तुत होगा।


